समग्र आईडी लिंकिग 90 प्रतिशत से कम है, उन डीडीओ का वेतन आहरण नहीं करें, जिला कोषालय अधिकारी को कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम। 20 मई 2025/ समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में जनकल्याणकारी  मुद्दो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन,  समग्र ई-केवायसी, सी एम डैशबोर्ड से संबंधित योजनाओं की विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए। सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायत का तत्काल निराकरण करे।

शिकायतकर्ता से बात करके संतुष्टिपूर्वक बंद करवायें और जवाब पोर्टल पर दर्ज करें। शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल अटेण्ड करें, कोई भी शिकायत नॉन अटेण्डेड अगले स्तर पर नहीं जाये। सभी विभाग प्रमुख निराकरण योग्य ऐसी शिकायतें जो फोर्स क्लोज योग्य है, उन्हें फोर्स क्लोज करवाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को सीएम हेल्पलाइन के प्रक्ररणों के निराकरण में गति लाने के लिए निर्देशित किया।

शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारी ई ऑफिस प्रक्रिया से ही ऑफिस का संचालन प्रारंभ करें, सभी फाइलें ऑनलाइन ही भेजे। छुट्टी एवं मुख्यालय छोडने की अनुमति भी ई-ऑफिस के माध्यम से आनलाईन ही भेजें। बैठक में नगरीय निकाय सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ को अपने-अपने क्षेत्र में बारिश पूर्व नालो की सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया, ताकि वर्षा काल में जल भराव की स्थिति निर्मित नही हों। जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश, समग्र लिंकिग मे जिन डी.डी.ओ की समग्र आई डी लिंकिग की  उपलब्धि 90 प्रतिशत से कम है उनका वेतन आहरण नहीं किया जाये। बैठक में एडीम डॉ शालिनी श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने समग्र ई-केवायसी की भी जनपद एवं नगर पालिका वार समीक्षा कर लक्ष्य अनुसार प्रतिदिन समग्र ई-केवायसी कार्य करवाने के निर्देश दिए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp