सैलाना। करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम के तत्वावधान में श्री खाटूश्याम व मनकामनेश्वर मंदिर कीर्ति विहार कॉलोनी सैलाना मन्दिर पर शिखर कलश स्थापना, यज्ञ एवं महाआरती व विशाल भण्डारे का आयोजन रविवार तेरस को किया गया। विशाल भंडारे में नगर से दूर-दूर से धर्म प्रेमियों ने श्री खाटू श्याम जी के दर्शन कर इस महाप्रसादी का आनंद लिया।
करने वाला श्याम कराने वाला श्याम द्वारा नगर की धर्म प्रेमी जनता ने तन-मन-धन से सहयोग कर इस विशाल भंडारे में धर्म लाभ लेते हुए अति उत्साह देखा गया। रात्रि महाप्रसाद जी के समय आतिशबाजी भी की गई। श्रीखाटू श्याम मंदिर पर सुबह से ही धर्म गंगा बहती रही जिसमें मंदिर पर शिखर कलश स्थापना एवं यज्ञ, चलता रहा। यज्ञ की पूर्णाहूति के साथ दोप. 12 बजे महाआरती की गई। ततपश्चात महाप्रसादी- सांय 4 बजे से विशाल महाभंडारा आयोजित किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा। शिखर कलश स्थापना एवं यज्ञ, यज्ञावार्य पं. जितेन्द्र नारायण नागर द्वारा करवाया गया। यह विशिष्ट कार्य श्री श्री 1008 आनंदगिरीजी महाराज अडवानिया की उपस्थित में किया गया।

Author: MP Headlines



