देवी अहिल्याबाई के जीवन और दर्शन पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ” जनकल्याणी पर्व ” का आयोजन किया जा रहा है । उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. पी .पाटीदार ने बताया कि आज महाविद्यालय में “देवी अहिल्याबाई :जीवन और दर्शन”  विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भाषण प्रतियोगिता का संचालन करते हुए प्रो. अनुभा कानड़े ने  लोकमाता देवी अहिल्याबाईं के जीवन, न्याय व्यवस्था, धर्म परायणता, राज्य  संचालन व्यवस्था तथा उनके जीवन के अनेक पहलुओं के बारे में बताया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम -कु॰ तन्वी, द्वितीय – रोहित प्रजापत तथा  तृतीय – कु॰ नीलम आशर्मा रहे। अंत में आभार डॉ॰ सरदार सिंह रावत ने माना।

इसी दिन महाविद्यालय में “ देवी अहिल्या: जीवन और दर्शन” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती रक्षा यादव एवं डॉ॰ कल्पना जयपाल ने किया।

कार्यक्रम संयोजक प्रो. आशा राजपुरोहित ने बताया कि इसी श्रृंखला में  दिनांक 28 मई 2025 को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा व 31 मई  को देवी अहिल्याबाई के जीवन व  चरित्र पर लघु फ़िल्म विधार्थियो  को  दिखाई जाएगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp