सैलाना। सैलाना में एमपी बटालियन एनसीसी का जिला स्तरीय केम्प चल रहा है। सोमवार को इस केम्प में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल विशेष रूप से पहुंचीं। उन्होंने बच्चों को वूमन और चाइल्ड क्राइम के मामलों की जानकारी दी। बताया कि अधिकतर मामलों में अपराधी परिवार, रिश्तेदार, पड़ोसी या दोस्त होते हैं। ऐसे में बच्चों को अपने माता-पिता से खुलकर बात करनी चाहिए।
नीलम बघेल ने सायबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। कहा कि आजकल हर जगह सायबर अपराध हो रहे हैं। अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। कई बार लोग तत्काल लाभ का लालच देकर ओटीपी ले लेते हैं और बैंक खाता खाली कर देते हैं। अनजान लिंक पर क्लिक न करें। कोई भी संदिग्ध वीडियो कॉल न उठाएं। ऐसी स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें।

उन्होंने बताया कि डायल 100, साइबर हेल्पलाइन 1930, वूमेन हेल्पलाइन 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत की जा सकती है। खुद सतर्क रहेंगे तो ही सायबर अपराध से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर जिले भर के एनसीसी कैडेट मौजूद रहे। बच्चों से सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वालों को पुरस्कार भी दिया गया।

Author: MP Headlines



