सैलाना। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तख्तियों पर नारे लिखकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं एवं बच्चों में तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव करने के लिए जन जागरूकता लाना है।

आज ही के दिन लोकमाता अहिल्याबाई की 300 वीं जन्मजयंती के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी विद्यार्थियों को दिखाई गई जिससे वे अहिल्याबाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित हो सके एवं उनसे प्रेरणा पाकर अपना जीवन सफल बना सकें।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार , प्रो. अनुभा कानड़े, डॉ दिलीप सिंह मंडलोई, डॉ एस एस रावत, डॉ बालकृष्ण चौहान प्रो भूपेंद्र मंडलोई श्रीमती रक्षा यादव, डॉ विजय शर्मा, डॉ कल्पना जयपाल सहित सभी प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



