सैलाना। सैलाना में गुरुवार शाम को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम मनीष कुमार जैन ने कहा कि आगामी दिनांक 7 त को बकरीईद है और हमें सभी त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे से मनाने चाहिए।
बकरीईद के त्यौहार की तैयारियां
समाज के ईदरीश कुरैशी और इसरार मंसूरी ने बताया कि बकरीद पर नगर में मस्जिद से जुलूस निकालकर ईदगाह तक जाएंगे और वहां जाकर ईद की नमाज संपन्न होगी।
एसडीएम मनीष कुमार जैन ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि त्यौहार भाईचारे से मनाएं और बकरे की कुर्बानी देते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और रक्त नालियों और सड़क पर न बहने दें।
जैन ने शांति समिति की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के श्याम रायक वार व नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा को भी दूरभाष पर निर्देशित किया।
शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया। एसडीएम और एसडीपीओ ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।

पुलिस प्रशासन की अपील
एसडीपीओ निलम बघेल ने कहा कि बकरीद मुस्लिम समुदाय का धार्मिक त्यौहार है और आपसी सौहार्द से त्यौहार मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
बैठक में यह रहे उपस्थित- एसडीएम मनीष कुमार जैन- एसडीपीओ निलम बघेल- सब इंस्पेक्टर आरपी सारस्वत- प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश मालवीय, उपाध्यक्ष कैलाश परिहार,
सहसचिव कृष्णा राठौर, नितेश राठोड, इंद्रेश चंडालिया, कृष्णकांत मालवीय, सुनील परिहार, रवि चंडालिया, प्रशांत माण्डोत, पंकज बैरागी, दिगेन्द्र बैरागी, गोवर्धन लाल कसैरा, आरक्षक फकिर चन्द सौलंकी आदि उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



