MP Headlines

रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

विजेता टीम सुनहरी पलटन को 21000 व उपविजेता टीम विक्ट्री क्लब को 11111 रू व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में सोमवार 9 जून को सैलाना के कालिका माता मंदिर परिसर स्थित ग्राउंड पर अनुकूल सोनी मित्र मंडल के तत्वावधान में 2 जून से चल रहे रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एव विशेष अतिथि भाजयूमो के जिला अध्यक्ष विप्लव जैन रहे।

अतिथियों द्वारा फाइनल मुक़ाबले की दोनों टीमों विक्ट्री क्लब और सुनहरी पलटन के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी जिसके पश्चात मुक़ाबला शुरू हुआ जिसमे सुनहरी पलटन ने जीत दर्ज की।

अनुकूल सोनी ने बताया की इस आयोजन में जिले भर की 32 टीमों ने शिरकत की एव यह प्रतियोगिता 8 दिनों तक एक जैसे उत्साह के साथ  सतत जारी रही। अतिथियों ने विजेता टीम सुनहरी पलटन को 21000 व ट्रॉफी एव उपविजेता टीम विक्ट्री क्लब को 11111 व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। साथ ही प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया।

पुरुस्कारों की श्रृंखला में कुछ अनोखे पुरस्कार भी रहे जिसमे सर्वश्रेष्ठ दर्शक, ग्राउंड के बाहर से बॉल लाकर देने वाले दर्शक को पुरस्कार, इसी प्रकार फ़ाइनल मुक़ाबले में समिति द्वारा दर्शकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए आइसक्रीम की व्यवस्था भी की गई ।

कार्यक्रम के दौरान ही समिति द्वारा अग्निवीर योजना के तहत देश की रक्षा ट्रेनिंग को कुशलतापूर्वक पूर्ण करके आए अतुल पाटीदार को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पंकज राठौड़, किशोर कसेरा, ओम प्रकाश सोनी, रवि चंडालिया, प्रिंस जैन, जावेद खान समिति के महेंद्र गुर्जर, विक्की जाट, हर्षित परमार, राज मुनिया, विनय ग्वाले, अक्षय डामर, कुनाल खराडी, प्रियम जोशी, चेतन मालवीय, राज ग्वाले, राज सिरसिया उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp