सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद में 6 वर्ष में अपनी कार्य कुशलता की छाप छोड़ने वाली सैलाना नगर परिषद में सहायक वर्ग 3 की कर्मचारी शुभांकिनी श्रोत्रिय का स्थानांतरण जिला शहरी विकास अभिकरण जिला रतलाम होने पर नगर परिषद सैलाना के सभा ग्रह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा व समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
परिषद की कर्मचारी शुभांकिनी श्रोत्रिय का व्यवहार परिषद के उच्च अधिकारी से लेकर छोटे से छोटे कर्मचारियों के प्रति सरल सहज रूप से रहा है। श्रोत्रिय की कार्यशैली को देखते हुए नगर परिषद में जो भी आम व्यक्तिय का कोई काम होता वह काम निस्वार्थ भाव से करती रही। लगन सफलता से करती रही है।ऐसी कर्मचारी का परिषद के समस्त स्टाफ द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत कर अभिनंदन कर हर कर्मचारियों द्वारा शुभांकिनी श्रोत्रिय के कार्य कुशलता की जानकारी देते हुए अपने विचार प्रकट किऐ। परिषद के समस्त स्टाफ द्वारा श्रोत्रिय के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी बधाइयां दी गई
शुभांकिनी श्रोत्रिय ने भी परिषद द्वारा विदाई समारोह के प्रति नगर परिषद सैलाना से कार्यमुक्त होने पर भावुक उदबोधन संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सैलाना में सहायक वर्ग 3 के रूप में प्रथम नियुक्ति 1 मार्च 2019 को हुई थी। आज 23 जून 2025 को, मैं अपने सेवाकाल के बाद नगर परिषद सैलाना से कार्यमुक्त हो रही हूं। इस दौरान, मैंने सैलाना के साथी कर्मचारियों, अधिकारियों, सम्मानित जनप्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से मुझे सौंपे गए दायित्वों के साथ न्याय करने का अथक प्रयास किया है। मैंने पूर्ण समर्पण, निष्ठा और मेहनत के साथ करने का एक छोटा सा प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूंगी। नगर परिषद सैलाना के सभी जनप्रतिनिधियों ,व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मनोज जी शर्मा, आप सभी के सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभार। आपने मुझे योग्य समझते हुए अनेक दायित्व सौंपे, जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

Author: MP Headlines



