सैलाना। बुधवार को नगर के विश्राम गृह में मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज कुमार शर्मा व नपा कर्मचारी मोनू शर्मा की उपस्थिति में अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव सुधीर काछवा ने एक बैठक आयोजित की।
बैठक में उपस्थित नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान राष्ट्रीय सचिव ने सभी सफाई कर्मचारियों की समस्या सुनी। और सीएमओ को जल्द से जल्द निराकरण करने का निदेश दिया गया।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय सचिव सुधीर काछवा ने अंम्बेडकर मार्ग निवासी संतोष खरे को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद का सैलाना तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया। सभी ने नवागत तहसील अध्यक्ष खरे को फुलों की माला पहनाकर बधाईयां दी।
नवागत तहसील अध्यक्ष ने सैलाना तहसील के अन्तर्गत आने वाली सभी विभाग की समस्याओं की सम्पूर्ण जवाबदारी ली। इसी दौरान राष्ट्रीय सचिव सुधीर काछवा ने नवागत तहसील अध्यक्ष खरे के निवासी पर आकर तहसील अध्यक्ष को फुलों की माला पहनाकर बधाईयां दी।
राष्ट्रीय सचिव ने सैलाना नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को समय रहते हुए वेतन मान तथा उनकी समस्त समस्याओं का निराकरण के लिए मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा को अवगत कराया गया।
इसी दौरान समस्त वाल्मीकि समाज से हरि ओम सिसोदिया, रवि करोतिया, दिपक गोयल, रतन मकवाना, भैरु खरे, हरकचंद्र सिंगल, महेश तंवर, योगेश तंवर, आशिष गोयल, मनोज सिसोदिया आदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष खरे ने किया तथा आभार सभी ने माना।

Author: MP Headlines



