सैलाना। सैलाना नगर के मुख्य मार्ग राजवाड़ा चौक क्षेत्र में लोक निर्माण की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। वार्ड क्रमांक-2 की पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को पत्र देकर परेशानी बताई है।
पत्र के माध्यम से मांग की है कि जल्द इस सड़क का पैचवर्क कर लोगों को राहत दी जाए। इस मार्ग से सावन माह में हजारों श्रद्धालु केदारेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के लिए आते-जाते हैं। सड़क की खराब हालत के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मांडोत ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के अंदर पैचवर्क नहीं किया गया तो वार्ड के नागरिकों के साथ मिलकर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया जाएगा। बता दे की मार्ग में कुछ बड़े-बड़े खड़े भी हो चुके हैं

Author: MP Headlines



