सैलाना। तेज वर्षा से बुधवार को निचली बस्तियो मे पानी जमा होने लगा। स्थानीय रहवासी पानी निकासी का प्रबंधन करते देखे गये। उधर भीलों की खेड़ी में नालियों पर अतिक्रमण होने से जलभराव की स्थिति निर्मित होने लगी। यह सूचना मिलते ही तहसीलदार कैलाश कन्नौज व राजस्व निरीक्षक केशर सिंह गोयल टीम के साथ के ग्राम पंचायत भीलों की खेड़ी पहुंच कर नालियो का अतिक्रमण जेसीबी से हटाकर पानी निकासी का प्रबंधन किया। स्थानीय लोगो ने इस त्वरित कार्रवाई का धन्यवाद ज्ञापित किया। भीलो कि खेडी पर नालियों के उपर जेसीबी से अतिक्रमण हटाते हुए ।

Author: MP Headlines



