रतलाम। बैरवा समाज एकता संगठन रतलाम की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन डॉक्टर डॉ भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन जवाहर नगर रतलाम में रविवार प्रातः 10:30 बजे की गई।
सर्वप्रथम अध्यक्ष रमेश मरमट एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा संत श्री बालीनाथ महाराज एवं बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
बैठक में मनोहर मरमट द्वारा कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ करते हुए बैठक में आज के एजेंडा अनुसार बिंदुओं की जानकारी दी गई। जिसमें सर्वप्रथम संस्था के नवनिर्मित संविधान(बायलॉज) के प्रारूप का वाचन किया गया। उसके पश्चात सदस्यता शुल्क के रसीद कट्टों का विमोचन कर सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया। सदस्यता शुल्क के संबंध में सभी पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट करें। तथा बैरवा समाज एकता संगठन की कार्यकारिणी सदस्यों तथा क्षेत्रीय संयोजकों द्वारा उनके कार्यों का दायित्व उन्हें सोपा गया तथा इसमें सभी क्षेत्र गांधी नगर, जवाहर नगर ए, जवाहर नगर मिल की चाल, जवाहर नगर सी व लक्ष्मणपुरा, आदि के क्षेत्रीय संयोजकों के कार्यालय पर लगाने के लिए साइन बोर्ड तथा रजिस्टर आदि प्रदाय किए।
एक प्रमुख एजेंडा जिसमें निःशुल्क कोचिंग के रूप में कार्य करने हेतु प्रेम कुमार गिरी द्वारा स्वीकृति दी गई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोहर मरमट, एवं अंत में आभार समाज के वरिष्ठ मांगीलाल नग़वात ने माना।

Author: MP Headlines



