
रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक विवादास्पद घटना के चलते सांप्रदायिक तनाव फैल गया। रविवार की रात में निकले जुलूस के बीच “हिंदू राष्ट्र” लिखा हुआ एक बैनर जलते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। बाजार बंद कर दिए गए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक मुंह से आग निकालने का करतब कर रहे हैं, और एक युवक की आग की लपटें “हिंदू राष्ट्र” लिखे बैनर को छू जाती हैं, जिससे वह जलने लगता है। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
‘हिंदू संगठनों ने इस कृत्य को सुनियोजित और धार्मिक प्रतीक का अपमान बताते हुए सैलाना थाने का घेराव किया। विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारियों ने जले हुए बैनर के स्थान पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रियाः
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए पूरे सैलाना क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है। वीडियो की फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह घटना जानबूझकर की गई या किसी करतब के दौरान अनजाने में हुआ हादसा है।
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपीलः
प्रशासन ने सभी पक्षों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाका, एसडीएम मनीष जैन, डीएसपी रतलाम अजय सारवान, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल ,थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया, रावटी थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई, ,धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान, सहित अन्य थानों से भी भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।
अपडेट
सैलाना शांति भंग करने के आरोपी को मेडिकल के लिए ले जाती सैलाना पुलिस

Author: MP Headlines



