जनसुनवाई में 85 आवेदन पर हुई सुनवाई

रतलाम 8 जुलाई 2025/ कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 85 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक मथुरालाल पिता नागुराम निवासी बड़ायला चौरासी तहसील पिपलौदा ने आवेदन दिया कि उसकी कृषि भूमि ग्राम खोखरा तहसील जावरा में स्थित है जो नवनिर्मित 8 लेन से लगी हुई है। नवनिर्मित 8 लेन मे केबल डाली जाने के दौरान नालियां मिट्टी से भर चुकी है और पानी की निकासी पुरी तरह से बंद होने कारण खेत बारिश के पानी से पूरी तरह भर जाता है, जिससे सोयाबीन की फसल नष्ट हो जाती है। पिछले साल भी सोयाबीन की फसल पुरी तरह से नष्ट हो चुकी थी। वर्तमान में बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, नवनिर्मित 8 लेन की नालियों की सफाई करवाई जाकर भूमि एवं फसल को नुकसान से बचाने का आवेदन दिया, कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

आवदेक बापुलाल पिता किशनलाल शर्मा निवासी ग्राम गुल बालोद तहसील आलोट ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे द्वारा किसान सम्मान निधि योजना मे लाभ पाने के लिए आवेदन संबंधित विभाग में प्रस्तुत किया गया था, जिस पर पटवारी द्वारा योजना का पात्र होने का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था, किन्तु आज तक लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। पंचायत के सरपंच सचिव एवं तहसील कार्यालय में आवेदन देकर जानकारी चाही गई किन्तु नियमित रूप से टालमटोल कर जानकारी नही दे रहे है, कार्यवाही हेतु तहसीलदार आलोट को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक उमेश पिता लक्ष्मीकुमार जोशी निवासी ग्राम बंजली जिला रतलाम ने आवेदन देते हुए बताया कि पिता लक्ष्मीकुमार जोशी निवासी वार्ड नं. 9 त्रिलोक नगर में मकान है जिसके पिछे नाला सर्वे नं. 277 बहता है। नाले पर अतिक्रमणकर्ताओ ने अतिक्रमण कर पक्के ओटले व बाउण्ड्रीवाल बना ली है जिस कारण घर में बारिश का पानी जमा हो रहा है, 25 मई को सीएम हेल्पलाईन शिकायत की गई थी जिस पर आज तक नगर पालिका निगम द्वारा कार्यवाही जल्द करने का आश्वासन दिया जा रहा है वर्तमान में शिकायत एल-4 लेवल पर है, कार्यवाही हेतु नगर निगम अधिकारी एवं ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया।

जनसुनवाई में ग्रामवासी पिपलीपाडा पंचायत सांसर विकासखण्ड सैलाना ने आवेदन दिया कि गांव में अभी तक कोई आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित नही है। गांव में लगभग 500 की जनसंख्या है, बाल शिशुओं की संख्या लगभग 50 है, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को उचित पोषण स्वास्थ्य सेवाएं तथा पूर्व शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त नही हो रही है। गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र की आवश्यकता है। कार्यवाही हेतु महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp