MP Headlines

रोटरी सोश्यल वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट रतलाम द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

रतलाम। वन विभाग नर्सरी ग्राम बिलपांक में आयोजित सम्मान समारोह के अंतर्गत झमकलाल वोहरा रोटरी मिनी जंगल, ग्राम चिकलिया रोड़, बिलपांक फंटा के विकास कार्यों में सहयोग देने वाले वन विभाग कर्मचारी, दानदाता एवं ग्रामीणों का सम्मान युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप के मुख्य आतिथ्य, डीआरएम अश्विनी कुमार के विशिष्ठ आतिथ्य एवं वन विस्तार अधिकारी विष्णु लाल पाटीदार, एसडीओ वन विभाग प्रदीप कछावा के आतिथ्य में किया गया।

रोटरी सोश्यल वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष प्रद्युम्न मजावदिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में चिन्मय मिस्त्री, बलराम जाट, गोविन्द जाट, समरथ जाट, अनुराग जैन, विनोद जाट, धर्मेन्द्र जाट, ललीत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारी मनोज छावड़ा, पियुष पाण्डे, रोटरी क्लब रतलाम के अध्यक्ष हरीश वर्मा, सचिव दीपक पंत, ट्रस्ट सचिव रितेश वोहरा, अशोक तांतेड़, सुशील छाजेड़, भारत भुषण देवड़ा, विजय शिवानी, प्रखर डफरिया, संजय गोधा, अजीत छाबड़ा, अनुप सेठिया, ट्रस्ट एवं क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp