MP Headlines

एकलव्य स्कूल का स्थापना दिवस मनाया, मेरिट प्राप्त बच्चों का सम्मान

विधायक डोडियार ने बच्चों से कहा जो छात्र 90 प्रतिशत अंक लाएगा, उसे उनकी ओर से मोटरसाइकिल दी जाएगी

सैलाना। सैलाना नगर के एकलव्य मॉडल स्कूल का 43वां स्थापना दिवस पूर्व छात्रों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में 6वीं से 12वीं तक के मेरिट बच्चों का सम्मान किया गया। उन्हें प्रोत्साहन और करियर मार्गदर्शन भी दिया गया। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।

समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कमलेश्वर डोडियार थे। उनके साथ पूर्व विधायक संगीता चारेल, जिला जनपद उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, विनोबा नगर सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह राठौड़ और स्कूल के सेवानिवृत्त खेल प्रशिक्षक सुरेश माथुर मौजूद रहे।

संस्था प्राचार्य नरेंद्र गंगवार ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व छात्र और जिला चिकित्सालय रतलाम के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत निनामा ने किया। विधायक डोडियार ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने वादा किया कि जो छात्र 90 प्रतिशत अंक लाएगा, उसे उनकी ओर से मोटरसाइकिल दी जाएगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बच्चों से जीवन में लक्ष्य तय कर पढ़ाई करने को कहा। अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र रामचंद्र मईड़ा, भेरूलाल निनामा, महेन्द्र मईड़ा, जानकीलाल चरपोटा, मांगीलाल खराड़ी, ओंकार भुरिया, भूरालाल सिंगाड़, मानसिंह मईड़ा, किशन चारेल, कैलाश खराड़ी, गौतम गणावा, भंवरलाल सांसरी, विशाल वर्मा, डॉ. रविन्द्र डामोर और डॉ. रमेश कटारा शामिल हुए। संचालन रामलाल निनामा ने किया। आभार किशन चारेल ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp