सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विकासखंड प्रभारी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र जायवाल ने सैलाना में दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 22 जुलाई 2025 से 16 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें विकासखंड के प्रत्येक गांव में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की जांच करेंगे।
बीईई कैलाश यादव ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल्यकाल मृत्यु दर में कमी लाना है। इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का अनुपूरण किया जाएगा और सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी।
इस अभियान में कई महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं:
– बाल्यकालीन निमोनिया और दस्त/डायरिया की पहचान और प्रबंधन: इन बीमारियों की तुरंत पहचान और प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
– समुदाय को समुचित शिशु और बाल्य आहार पूर्ति संबंधित समझाइश: समुदाय को शिशु और बाल्य आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।
– स्तनपान के संबंध में परामर्श: माताओं को स्तनपान के महत्व और इसके लाभों के बारे में परामर्श दिया जाएगा।
– जन्मजात विकृति और कुपोषण की पहचान और प्रबंधन: जन्मजात विकृति और कुपोषण की पहचान कर उनका प्रबंधन किया जाएगा।
– छूटे हुए बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण: छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कर उन्हें बीमारियों से बचाया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. जीतेंद्र रायकवार, आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रमेश कटारा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर धन सिंह रावत, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर श्रीमती रेखा गढ़, नर्सिंग ऑफिसर सुमित्रा सनोतिया और सरिता जाधव सिस्टर एवं इंदिरा सिस्टर उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



