MP Headlines

मेवासा में प्रेम प्रसंग के मामले में बालक की हत्या, कुछ आरोपी हिरासत में

रतलाम। रतलाम जिले के नामली थानांतर्गत आने वाले ग्राम मेवासा मे एक नाबालिक की लाश मिलने के सनसनी फेल गई। मृतक के शरीर पर चोट और सिर के बाल काट कर गंजा किया हुआ था।

प्रारंभिक के अनुसार प्रेम प्रसंग के मामले में बालक लड़की से मिलने गया था। जहां उसे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया सिर भी मुंडवा दिया था। मारपीट के चलते उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने लाश को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

नामली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेवासा में देर रात एक युवक का शव मिला। पुलिस मोके पर की पहचान कांडरवासा निवासी युवक के रूप में की गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और सिर के गंजा किया गया था। पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पीएम के लिए रतलाम मेडिकल कालेज भेजा।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में जो सामने आया है उसके अनुसार मृतक नाबालिग बालक गांव की एक नाबालिग लड़क गया था। आधी रात को लड़की के परिजन ने उसे पकड़ लिया। पहले बालक को एक खंभे से बांधा और उसका सिर दिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया।

शनिवार दोपहर को बारिश के बीच ग्रामीणों ने शव रखकर फोरलेन पर जाम लगा दिया है। आरोपियों का जुलूस नि मांग की। साथ ही मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता की मांग भी की। पुलिस अधिकारियों की के बाद ग्रामीण माने और चक्काजाम समाप्त किया।हत्याकांड के मामले में नामली पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है एडिशनल एसपी सर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिस घर के आंगन में हत्या हुई है वहां जांच के लिए पहुंचे है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटनाक्रम के हर पहलू की जांच की जा रही है। एक युवक को राउंडअप किया मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। अन्य संदिग्धो से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द  हीआरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp