MP Headlines

कारगिल विजय दिवस के अवसर विद्यार्थियों को बताई वीरता की अमर गाथा

सैलाना। शासकीय महाविद्यालय  सैलाना  में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ एस सी जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ एस  सी जैन  ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि  दी व विधार्थियो को उन वीर जवानों से नि: स्वार्थ देश सेवा की सीख लेने की प्रेरणा दीl उन्होंने कहा युवाओं को अपने राष्ट्र के लिए आगे आकर योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान की 
विभाग अध्यक्ष प्रो.आशा राजपुरोहित ने विधार्थियो  को कारगिल विजय दिवस के महत्त्व को बताया व युद्ध के तथ्यों को बताते हुए कहा कि जब भी पाकिस्तान ने भारतीय सीमा  लांघने की कोशिश की है हमारे जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर पी पाटीदार, प्रो अनुभा कानडे, डॉ अशोक रावत सहित समस्त महाविद्यालय परिवार व विधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सौरभ ई लाल ने किया  व आभार डॉ. रविकांत ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp