धामनोद। बाबा श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन से मां शिप्रा नदी का पवित्र जल ले भरकर धामनोद के श्री नीलकंठ महादेव मंदिर का मंगलवार को जलाभिषेक किया जाएगा।
फ्रेंड्स क्लब पिपली चौक धामनोद के तत्वाधान में निकली डाक कावड़ यात्रा का शुभारंभ सोमवार प्रातः 11:00 बजे श्री नीलकंठ महादेव का पूजा अर्चन कर तथा रवाना हुआ जो मंगल वार को प्रातः 5:00 बजे मां शिप्रा का जल लेकर डाक कावड़ यात्रा उज्जैन से प्रस्थान करेगी जो दोपहर करीबन 1:00 बजे धामनोद स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां भक्तगण श्री नीलकंठ महादेव का शिप्रा के जल से जलाभिषेक करेंगे।

डाक कावड़ यात्रा में राहुल धाड़वी, श्यामदास, आनंददास, हरिओम धाड़वी, मनोज पाटीदार, कुल्लू धाड़वी, राहुल शर्मा, श्याम चिणिया, पीयूष धाङवी, नारायण चिणिया, ओमप्रकाश पाटीदार, श्रीराम शर्मा, कमलेश राव, गोपाल धाड़वी, प्रकाश सेजावतीया, चिंटु धाड़वी, लकी धाड़वी, धनश्याम खरसोदिया, सतोष ताली, जीतु शर्मा, काना धाड़वी, घनश्याम पटेल, राकेश ताली शामिल हुए ।

Author: MP Headlines



