MP Headlines

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को निरस्त करने की मांग की

सैलाना। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर राजेश बाथम को एक आवेदन पत्र लिखकर जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को निरस्त करने की मांग की है। विधायक ने बताया कि 26 जुलाई से 8 अगस्त तक विधानसभा सत्र चलेगा, जिसमें उन्हें उपस्थित रहना होगा। इसलिए, वे 6 अगस्त को होने वाली बैठक में उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

 

विधायक की मांग: विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर से मांग की है कि जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को तत्काल निरस्त किया जाए और अगली तारीख निर्धारित की जाए। विधायक ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करें और उन्हें की गई कार्यवाही से अवगत कराएं।

विधायक का पत्र: विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अपने पत्र में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतोषक और निगरानी समिति की बैठक की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वे विधानसभा सत्र के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसलिए, वे कलेक्टर से अनुरोध करते हैं कि बैठक को निरस्त किया जाए और अगली तारीख निर्धारित की जाए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp