उज्जैन। मध्य प्रदेश के राज्य प्रमुख सुनील शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व कमिश्नर के नाम ADM को ज्ञापन जल सत्याग्रह आंदोलन कर सोपा गया।

ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रदेश में समस्त मठ मंदिर व गोचर व मुक्ति धामो की भूमियों पर अवैध भूमाफियाओ के कब्जे के विरोध में, महाकाल मंदिर में चल रहे वीआईपी कल्चर के विरोध में, व मां शिप्रा का शुद्धिकरण किया जाए इस हेतु जल सत्याग्रह आंदोलन मां शिप्रा के तट रामघाट पर संपन्न हुआ।
उपस्थित अधिकारियों (ADM,CSP)ने 15 दिन का आश्वासन त्वरित कार्यवाही का दिया है मांगे पूरी न होने पर अगला जल सत्याग्रह मुख्यमंत्री निवास भोपाल झील में होगा। आयोजन हेतु सभी साथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



