विहिप बजरंग दल की चेतावनी, पुलिस पांच दिन में आरोपी को पकड़े वरना रतलाम होगा बंद

रतलाम। अमृत सागर तालाब के सामने कचरे के ढेर में गौ माता के बछड़े का अंग भंग अवस्था मे मृत्यु शव मिलने से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल में आक्रोश फैल गया। घटना के  विरोध में पदाधिकारी ने बाजना बस स्टैंड पर शव लेकर विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रशासन से मांग की जो भी आरोपी है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कि जाए वरना आंदोलन किया जाएगा। 

बजरंग दल पदाधिकारी द्वारा यह भी बात रखी कि राजीव गांधी सिविक्स सेंटर के अंदर रात में अवैध तरीके से गो परिवहन होता है एवं गो तस्करी होती है 5 दिन के अंदर अगर वहां पर जो अवैध तस्करी कर रहा है  उन्हें वहां से हटाया नहीं गया तो  रतलाम बंद किया जाएगा। 

ये रहे मौजूद :- 
इस मौके पर विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक वीनू शर्मा, जिला मंत्री गौरव शर्मा, विश्व हिंदू परिषद योगेश चौहान, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, सहसंयोजक मुन्नू कुशवाह, सहसंयोजक आशु टॉक, बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख दीपक प्रजापत, बजरंग दल सह गौ रक्षा प्रमुख गनी शक्तावत, विद्यार्थी प्रमुख मोनू मराठा, सा विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौर, सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख शुभम शर्मा, सेवा प्रमुख अनिल रोतेला, सह सुरक्षा प्रमुख नक्श परासिया, प्रखंड एवं खंड के पदाधिकारी उपस्थित थे
यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp