जिले में कहीं भी अन्याय, अत्याचार, गरीब, किसान, मजदूर व महिलाओं पर अत्याचार होगा तो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हम लड़ेंगे।

नवनियुक्त रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत ने की प्रेस क्लब रतलाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कई मुद्दों पर बोले

रतलाम/सैलाना। सैलाना क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के महासचिव व जिला ग्रामीण अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत द्वारा प्रेस क्लब रतलाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होनें कई बातें रखी,गेहलोत कहा नई जिम्मेदारी, जो पुनः प्राप्त हुई है, संगठन को मजबूत करने के साथ बुथ लेवल तक जमावट करने और आम जनता में नए विश्वास के साथ हम, सशक्त विपक्ष की भूमिका सड़क से लेकर आंदोलन तक, अच्छी तरह से निभा सके, इसके लिए आपका सहयोग, मार्गदर्शन हमें मिलेगा ऐसी आशा है।

देश संक्रमण काल से गुजर रहा है। लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती चली जा रही है, और उनका दुरुपयोग करने के चक्कर बढ़ते चले जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार भी इससे अछूती नहीं है। प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने की कोशिश हर संभव करता है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, और सत्ताधीश के कई प्रकार के टैक्स इस प्रदेश में आम जनता के बीच चर्चा में है। जिले की अफसर शाही बेलगाम हो रही है, और अधिकारी सत्ताधीश लोगों के इशारों पर नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हम इन सब के खिलाफ हर स्तर पर आवाज बुलंद करेंगे।

हमारा सबसे पहला जन आंदोलन होगा – वोट चोर गद्दी छोड़

हम रतलाम शहर के नव नियुक्त अध्यक्ष  शांतिलाल वर्मा के साथ मिलकर पांचो विधानसभा में पिछले तीन लोकसभा, तीन विधानसभा तथा तीन नगरीय निकाय की वोटर लिस्ट का गहन अध्ययन करने के साथ भविष्य में बनने वाली नई वोटर लिस्ट पर कड़ी नजर रखेंगे। अभी हमने पूर्व में रतलाम वोटर लिस्ट को जो सरसरी तौर देखा था, उसमे पाया था कि पिछले दो चुनाव में रतलाम में 26000 से 30000 मतदाता बढ़ा दिए गए। 12000 से ज्यादा काटने के बाद ।

हम पांचो विधानसभा के वोटर लिस्ट का पिछले चुनावो का अध्ययन करेंगे। कितने नाम जोड़े गए, कितने नाम काटे गए, ऐसे कितने नाम है जो एक से अधिक बार दर्ज है, ऐसे कितने मकान है जिसमे बहुत ज्यादा अविश्वसनीय मतदाता है, ऐसे कितने मतदाता है जो दो तीन अलग-अलग विधानसभा में मतदान कर रहे है, कितने मृत के नाम नहीं काटे गए और उनके वोट गिर रहे हैं। आदि और भी कई बिंदु है जिन पर हम मतदाता सूची का गठन अन्वेषण करेंगे, इसके लिए हम प्रत्येक विधानसभा में एक टीम गठन करेंगे और जिला स्तर पर संयोजक की नियुक्ति करेंगे। इस संदर्भ में हमें भोपाल से और भी जो निर्देश मिलेंगे, उस अनुसार मतदाता सूची का गहन अध्ययन कर वोट चोर गद्दी छोड़ को जन आन्दोलन बनायेंगे ।

क्योंकि हमारी पार्टी आज सत्ता में नहीं है इसलिए विकास और निर्माण की बातें मैं करूंगा नहीं। मैं यह समझता हूं कि आज मेरी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए फिर से सत्ता में लाने की कोशिश करना है, ताकि हम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा कर सके। जिले में कांग्रेस पार्टी की स्थिति एक समय काफी मजबूत थी यहां भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के लोग भी रहते हैं, किंतु हम हमेशा बराबरी में रहते आए हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से भारतीय जनता पार्टी ने प्रलोभन की, राजनीति दबाव की राजनीति तथा वोटो की चोरी एवं अवांछित प्रयासों से कांग्रेस को बहुत नुकसान पहुंचाया है, इसे नए सिरे से समझना और उसका सामना करना प्रत्येक कांग्रेसजन का कर्तव्य है, हम स्वयं इसे समझें और आम मतदाता को समझाएं और अगर हम इस बात सफल हुए तो हमारी एक बड़ी उपलब्धि होगी, और हम कांग्रेस को इस पुरानी स्थिति में लाकर खड़ा कर देंगे।

मेरी जिम्मेदारी है कि मैं बेरोजगारी की निराशा में हतोत्साहित होकर घर बैठे युवाओं को प्रेरित कर देश और समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए कांग्रेस के साथ जोडू, इसी के साथ ऐसे वरिष्ठ लोग जो आशा के विपरीत निराशा की भावना के साथ निष्क्रीय होकर घर बैठे हैं उन्हें भी फिर से आम जनता के बीच लाकर उनको समाजोत्थान में भागीदार बनाऊं

भारतीय जनता पार्टी हमेशा स्थानीय निकाय, मंडी तथा सहकारिता चुनाव से दूर भागती है अभी यह चुनाव होना बाकी। क्योंकि विधानसभा एवं लोकसभा की तरह पंचायत एवं नगर पालिका वह नगर निगम के चुनाव राजीव गांधी जी ने अनिवार्य कर दिए थे इसलिए यह चुनाव तो हो गए हैं, फिर भी आने वाले समय में पंचायत, जनपद, जिला पंचायत एवं नगर पालिका के जो चुनाव आएंगे, इन सभी चुनाव में हम पूरी शक्ति के साथ भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देंगे। चाहे विधानसभा या लोकसभा के चुनाव हो अथवा स्वायत्तसासी चुनाव हो हम अभी से उनकी तैयारी में लग जाएंगे ।

हमारे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को भारतीय जनता पार्टी एवं सरकार में बैठे हुए लोगों के द्वारा डराया धमकाया जाता है, उन्हें अपने काम धंधे से वंचित किया जाता है तथा कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए ऐसे ओछे काम किए जाते हैं मैं पूरी ताकत से इस समस्या से अपने कार्यकर्ताओं को लड़ने के लिए तैयार करूंगा एवं पूरी लड़ाई लडूंगा।

आज राहुल गांधी जी हक एवं ईमान की लड़ाई लड़ते हुए गरीबों मजदूरों एवं गरीब तबके के लोगों के साथ पूरी ताकत से खड़े हुए हैं देश की जनता में राहुल जी के प्रति विश्वास जगह है लोग यह महसूस करने लगे हैं कि हमें फिर से सच्चा लोकतंत्र राहुल जी के नेतृत्व में मिलेगा क्योंकि आज सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं यहां तक की न्यायिक संस्थाओं में भी सरकार की बड़े पैमाने पर दख लंदाजी देखने को मिल रही है।

मोहन सरकार में जनजाति और अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। जनजाति और अनुसूचित जाति मिलाकर उनके विरुद्ध घटित अपराध के 2021 में जहां 10081 प्रकरण दर्ज हुए थे, वही 2024 में 10998 प्रकरण दर्ज हुए। याने 10 प्रतिशत की वृद्धि। यही स्थिति जिले में भी है। शासन द्वारा महिलाओं पर बलात्कार के आंकड़े वार्षिक प्रतिवेदन में झूठे दिए जा रहे हैं। रतलाम जिले में भी जनजाति अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग की महिलाओं पर बलात्कार के प्रकरणों में जमकर वृद्धि हो रही है। वर्ष 2020 में जहां जनजाति की महिलाओं से बलात्कार के 109 प्रकरण थे, वह 2024 में 151, अनुसूचित जाति के 27 से बढ़कर 35 तथा पिछड़ा वर्ग की महिलाओं पर 17 से बढ़कर 43 हो गए तथा न्यायालय में शासन इन वर्गों की महिलाओं को न्याय नहीं दिला पा रहा है।
न्यायालय में महिला बलात्कार के प्रकरणों में सक्सेस रेट मात्र 4 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत के बीच है। आदिवासियों की जमीन औने पौने दाम में रतलाम जिले में गैर आदिवासियों को बेचने की धारा 165 (6) में नियम के विपरीत अनुमति दी गई है। पिछले 20 वर्षों में लगभग 1200 हेक्टेयर जमीन आदिवासियों को नियम के विपरीत विपरीत गैर आदिवासियों को बेचने की अनुमति दी गई। उद्योगो के नाम पर, जो आदिवासी बरसों से जमीन पर खेती कर रहे थे उनको जमीन से बेदखल किया जा रहा है। मनरेगा में आदिवासियों को उनका हक देने की जगह जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शहर में प्रत्येक बजट में आदिवासी उप योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि को गैर आदिवासी क्षेत्रों में लगाया जा रहा है। जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के शोषण को हम नजरअंदाज नहीं करेंगे और जिला सरकार का ताकत से विरोध किया जाएगा ।

बड़े आश्चर्य की बात है की दुनिया में सबसे ज्यादा टेरिफ 50 प्रतिशत, भारत पर लगाने के अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्णय के खिलाफ मोदी जी एक अक्षर भी नहीं बोल रहे है। ट्रंप का नाम लेने से मोदी जी क्यों डर रहे है, यह हमें जनता को बताना होगा। ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने जो कमाल कर दिखाया है, उसका राजनीतिकरण कर, भाजपा ने जो छलावा किया है वह भी जनता के सामने उजागर करेंगे, कितनी आश्चर्य की बात है की रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के महान सेना नायकों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिस पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कठोर टिप्पणी की, लेकिन उसके बाद भी भाजपा ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया और प्रकरण दर्ज होने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। और मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने उन्हें रतलाम में झंडा वंदन करने के लिए भेज कर रतलाम जिले की जनता का घोर अपमान किया। हम इन सारे मुद्दे को लेकर जन अदालत में जायेंगे ।

ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा तो कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं किंतु महिलाओं को सक्रिय करना तथा सोशल मीडिया के
क्षेत्र में ज्यादा काम करने की आवश्यकता में महसूस करता हूं। हर मोर्चे पर हमारा संगठन होगा। बुथ लेवल से लेकर, मोहल्ले मोहल्ले तक, संगठन का सृजन किया जाएगा, जांबाज़ कार्यकर्ता खड़े किए जाएंगे, पार्टी का हर निर्णय कार्यकर्ताओं के विश्वास के अनुसार होगा। विकास के लिए भी लड़ेंगे और अन्याय और अत्याचार के खिलाफ भी लड़ेंगे। गरीब, किसान और मजदूर, एवं महिलाओं पर, जिले में, जहां भी अत्याचार होगा, कांग्रेस वहां पर ताकत से खड़ी होकर हर स्तर की लड़ाई लड़ेंगे। में विश्वास दिलाता हूँ कि कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता की लड़ाई लड़ते हुए संघर्ष के इस समय में कंधे से कधा मिलाकर उनके साथ खड़ा रहुगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp