फोटो के चक्कर में गवांई जान, पुलिया से गिरी नदी में हुई लापता, एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्चिंग

  • घटना स्थल : अंगेठी गांव में मलेनी नदी की पुलिया
  • घटना का समय: गुरुवार दोपहर करीब 4:15 बजे
  • काजल की स्थिति: शुक्रवार देर शाम तक लापता, एसडीआरएफ और पुलिस तलाश कर रही है

रतलाम जिले के अंगेठी गांव में मलेनी नदी की पुलिया पर फोटो खिंचवाते समय 16 वर्षीय काजल परिहार नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गई। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 4:15 बजे हुई, जब काजल अपने छोटे भाई के साथ अंगेठी घूमने गई थी। वह पुलिया की रेलिंग पर बैठकर मोबाइल फोन से फोटो खिंचवा रही थी, तभी संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर गई।

ग्रामीणों के अनुसार करीब 16 वर्षीय काजल पिता परमानन्द परिहार निवासी ग्राम पलदुना गुरुवार दोपहर अपने छोटे भाई के साथ अंगेठी घूमने गई थी। वह शाम करीब 4.15 बजे ग्राम अंगेठी में मलेनी नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठकर मोबाइल फोन से फ़ोटो खिंचवा रही थी। छोटा भाई मोबाइल फोन से फ़ोटो ले रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से काजल पुलिया से नीचे नदी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव में बह गई। छोटे भाई ने अन्य लोगों व घर जाकर पिता को जानकारी दी। पिता ने पलदुना ग्राम पंचायत के सरपंच नितेश धाकड़ व अन्य को जानकारी दी। सरपंच, पिता व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा काजल की खोजबीन शुरू की।

दो दिन से हो रही बारिश के चलते नदी में पानी का बहाव तेज होने से किशोरी बहकर आगे चली गई। देर शाम तक किशोरी का पता नहीं चल पाया है। एसडीएआरएफ और पुलिस काजल की तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीण और पुलिसकर्मी नदी के किनारे और नदी में तलाश कर रहे हैं।

सरपंच धाकड़ ने बताया कि पलदुना से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम अंगेठी से मलेनी नदी बहती है तथा पास में माता जी का मंदिर है। ग्रामीण वहां दर्शन करने व घूमने जाते हैं। काजल अपने छोटे भाई के साथ घूमने गई थी, तभी यह हादसा हो गया।

*पिछली घटना:*

26 जुलाई 2025 को अंगेठी के पास नंदलेटा गांव में 70 वर्षीय गुलाबबाई नदी में बह गई थीं। उनका शव तीन दिन बाद पलदुना में मलेनी नदी में मिला था।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp