सैलाना।सैलाना छेत्र के ग्राम सकरावदा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को साकार करते हुए सकरावदा में नई बहुउद्देश्यीय सेवा सहकारी समिति का विधिवत गठन किया गया। इस समिति के शुरू होने से सकरावदा, नारायणगढ़, रामगढ़ और सेमलखेड़ा ग्राम पंचायतों के किसानों को अब खाद-बीज के लिए दूर सरवन तक की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
इस ऐतिहासिक अवसर पर किसानों में अपार उत्साह देखा गया, और सभी ने एकमत होकर इस पहल का समर्थन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष पंकज राठौड़ ने अपने संबोधन में सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह समिति क्षेत्र के किसानों के लिए समृद्धि का नया द्वार खोलेगी। मैं सभी को इस ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई देता हूं।
प्रदेश संयोजक शैतान सिंह पटेल ने समिति के सुचारू संचालन पर बल देते हुए कहा की यह संस्था न केवल किसानों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि उनकी आर्थिक प्रगति में भी योगदान देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और समिति प्रबंधक सुनीता मालवीय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के सैलाना शाखा प्रबंधक राजेंद्र सिलावट, समिति प्रबंधक सुनीता मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल मईड़ा, बद्रीलाल मईड़ा, सरपंच कैलाश खराड़ी, ईश्वर लाल पटेल सहित संस्था के कर्मचारी और खाताधारक मौजूद थे।

Author: MP Headlines



