मंदसौर। श्री धाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 7 सितंबर रविवार को आयोजित होगा। जिसमें महासभा की पहली बैठक होने के साथ समाज उत्थान और सरोकार के लिए योजनाएं भी बनाई जाएंगी और संगठन का विस्तार भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मंदसौर जिलाध्यक्ष पदाधिकारियों और समाज बंधुओं के साथ भारी तादाद में पहुंचेंगे।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि रोडमल नागर (सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा), नरेंद्र नागर (राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धाकड़ महासभा), हीरालाल नागर (ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार), श्रीमती राजश्री धाकड़ (राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई), इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अर्जुन धाकड़ श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे।

मध्य प्रदेश अध्यक्ष रामविलास धाकड़ ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश सहित राजस्थान और उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों के साथ साथ महासभा के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। वहीं कार्यक्रम के संयोजक और राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी होने और शपथ ग्रहण समारोह होने के कारण सामाजिक बंधुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है ऐसे में भारी तादाद में धाकड़ बंधु इस समारोह में शामिल होंगे।
यह आयोजन श्री धाकड़ समाज धर्मशाला, दानी गेट उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिओम वीर ने दी।

Author: MP Headlines



