सैलाना पुलिस को मिली डायल-112 सेवा की नई गाड़ी

सैलाना । रतलाम जिले के सैलाना पुलिस थाना को मध्य प्रदेश पुलिस ने आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए डायल-100 की जगह डायल-112 सेवा शुरू कर दी है। सैलाना पुलिस थाना को भी डायल-112 सेवा की नई गाड़ी मिली है, जिसे सैलाना एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी नीलम बघेल, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने पूजा-अर्चना कर रवाना किया।

नई गाड़ी की विशेषताएं:

  • फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल: डायल-112 की गाड़ी फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल के रूप में काम करेगी, जिसमें जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
  • आधुनिक उपकरण: गाड़ी में आधुनिक और मेडिकल उपकरण लगे हुए हैं, जो आपातकालीन स्थितियों में मदद करेंगे।
  • बॉडीवॉर्न कैमरे: पुलिसकर्मियों को बॉडीवॉर्न कैमरे दिए गए हैं, जिससे किसी भी घटना को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।

पुलिस की कार्यक्षमता में होगी वृद्धि: नई सेवा से नगर और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी। नागरिक किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद ले सकेंगे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp