रतलाम / शिवगढ़ । रतलाम जिले के शिवगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर बड़ा बवाल हो गया। दिनांक 8 सितंबर 2025 को देवेंद्र कुमार सोनी और चेतना अवस्थी के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर झड़प हुई, जिसमें चेतना अवस्थी ने कथित तौर पर 10-12 असामाजिक तत्वों को बुलाकर देवेंद्र और उनके परिवार पर हमला करवाया। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को गांव बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की शुरुआत दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब देवेंद्र कुमार सोनी अपनी दुकान पर बैठे थे। एक लड़के ने उन्हें बताया कि चेतना अवस्थी और पीयूष उन्हें बुला रहे हैं। देवेंद्र जब अपने मकान के पास पहुंचे, तो वहां चेतना और पीयूष खड़े थे। विवाद जमीन के एक ढाई फीट के टुकड़े पर था, जहां जेसीबी चल रही थी। देवेंद्र ने रजिस्ट्री दिखाने की बात कही, लेकिन चेतना ने कथित तौर पर धमकी दी कि “अगर जेसीबी रोकी तो कब्र यहीं खोद दूंगी”। इसके बाद उन्होंने फोन कर कुछ लोगों को बुलाया, जो लाठियां और चाकू लेकर पहुंचे।
देवेंद्र के अनुसार, इन लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को मां-बहन की गंदी गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। हमले में देवेंद्र की बहन कृष्णा सोनी, पत्नी महिमा सोनी और चाचा महेंद्र सोनी भी शामिल हो गए। आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी की, थप्पड़ मारे, गले की चेन तोड़ी और महिमा का मंगलसूत्र भी छीन लिया, जो मौके पर नहीं मिला। परिवार घर में भागा, लेकिन आरोपी घर में घुस आए और पत्थरबाजी की। गांव वालों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली।
देवेंद्र ने अपने भाई गौरव सोनी के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्रामीणों ने उप अधीक्षक और अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, जिसमें चेतना अवस्थी और उनके साथियों पर बलवा, हमला, धमकी और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, इसलिए सख्त दंड दिया जाए। इस विरोध में पूरे शिवगढ़ को बंद कर दिया गया।
मामले में शिवगढ़ थाना प्रभारी मोहन सिंह मोरे ने तुरंत एक्शन लिया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने किए 6 आरोपियों को गिरफ्तार
- कार्तिक पिता रामप्रसाद पाटील, निवासी चमारीया नाका, करमदी रोड, रतलाम।
- भावेश पिता ललित द्विवेदी, निवासी मेहताजी का वास, रतलाम।
- ललित पिता मोहनलाल मालीवाड़, निवासी ग्राम खाराखेड़ी, थाना स्टेशन रोड, रतलाम।
- धीरज पिता बाबूलाल सिंगाड़, निवासी ग्राम त्रिवेणी रोड, मोतीनगर कॉलोनी, रतलाम।
- पीयूष पिता जितेंद्र सोनावा, निवासी शिवगढ़।
- लखन पिता राधेश्याम डामोर, निवासी जावरा फाटक, रामेश्वर मंदिर के पास, रतलाम।
गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों में थाना प्रभारी मोहन सिंह मोरे, एएसआई इशाक खान, एएसआई नंदकिशोर राठौर, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह सिसोदिया, उप निरीक्षक आर.सी. खड़िया, आरक्षक मनीष खराड़ी और आरक्षक रोहित गुर्जर शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। चेतना अवस्थी पर भी पूछताछ की जा सकती है। ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन वे पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। यह घटना क्षेत्र में भूमि विवादों की गंभीरता को उजागर करती है, जहां अक्सर गुंडागर्दी का सहारा लिया जाता है।

Author: MP Headlines



