सैलाना में तीन दशक बाद मिलेगा गुरु का सान्निध्य नगर में हर्ष की लहर
सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु हिज होलीनेस डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन 15 और 16 सितंबर को सैलाना प्रवास के लिए पधार रहे हैं। सोमवार दोपहर वे अपने काफ़िले के साथ नगर में प्रवेश करेंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान सैयदना समाजजनों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देंगे।
तीन दशक बाद मिलेगा गुरु का सान्निध्य
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 1992 में उनके पिताश्री एवं 52वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन सैलाना पधारे थे। उस ऐतिहासिक यात्रा को नगरवासी आज भी याद करते हैं। लगभग 30 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद धर्मगुरु के पुनः आगमन से समाजजनों और नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह है।

नगर में जोरों पर तैयारियाँ
सैयदना के स्वागत के लिए नगर में तैयारियाँ जोरों पर हैं। बोहरा समाजजन अपने घरों, मोहल्लों और मस्जिदों को सजा-संवारने में जुटे हुए हैं। नगर के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार और तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं। समाज के छोटे-बड़े सभी वर्गों में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
समाजजनों के घरों में जाएंगे
प्रवास के दौरान सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन समाजजनों के घरों में भी जाएंगे और उनसे आत्मीय संवाद करेंगे। वहीं, मुख्य कार्यक्रम में वे बोहरा समाज के अनुयायियों को प्रवचन देंगे, जिसमें जीवन मूल्यों, भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया जाएगा।
समाजजनों ने बताया कि दशकों से धर्मगुरु के आगमन की प्रतीक्षा थी। अब जब यह अवसर आया है तो हर कोई उनके स्वागत को लेकर गर्व और आनंद महसूस कर रहा है।

Author: MP Headlines



