वर्तमान समय में चल रहे साइबर फ्रॉड और निवेश पर भी विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला
सैलाना। सैलाना नगर के शासकीय महाविद्यालय सैलाना में आज स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सोलर सिस्टम एवं ड्रोन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आज के समय में चल रहे साइबर फ्रॉड और निवेश पर भी विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला।
जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सौरभ ई लाल ने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जावरा के प्रोफेसर मुकेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को ड्रोन तकनीक के बारे में अवगत कराया , वहीं निवेश विशेषज्ञ अनीता गुप्ता ने छात्रों को साइबर फ्रॉड और सेबी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

सोलर सिस्टम की इंदौर स्थित ब्राइट फ्यूचर की निदेशक अदिति जोशी ने भी छात्र-छात्राओं को ड्रोन दीदी से संबंधित जानकारियां प्रदान की और उन्हें ड्रोन दीदी बनने का मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने इन विशेषज्ञों को आश्वस्त किया कि इस महाविद्यालय के कम से कम 2 से 3 छात्राएं ड्रोन दीदी बनने का सपना साकार करेगी और हम इस दिशा में बच्चों को प्रेरित कर आपसे मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो अनुभा कानड़े, डॉ दिलीप सिंह मंडलोई, डॉ एस एस रावत, डॉ बालकृष्ण चौहान, डॉ रविकांत, डॉ मोनिका आमरे, डॉ मंजुला मंडलोई सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



