सकरावदा में साइकिल वितरण समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न

सैलाना /सकरावदा। शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरावदा में आज साइकिल वितरण समारोह हर्ष और उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच चंपा बाई शांतिलाल मईडा मुख्य अतिथि रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रमेश चंद्र डोडियार ने की। विशेष अतिथि के रूप में पंचायत प्रतिनिधि रमेश चंद मईडा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन मा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। समारोह में शासन द्वारा प्राप्त साइकिलों का वितरण किया गया, जिसमें 25 छात्र और 20 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं। प्राचार्य रमेश चंद्र डोडिया ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने तथा शिक्षा के साथ आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रविंद्र सिंह जी राजपूत ने कहा कि शासन द्वारा निशुल्क साइकिल दी गई इससे उनके आने-जाने में समय बचेगा और रोज बच्चों को नियमित स्कूल आने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मंच संचालन का दायित्व डॉ. राकेश राज शर्मा ने निभाया, वहीं आभार प्रदर्शन पीटीआई शरद जोशी द्वारा किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के बीच उत्साह और आत्मविश्वास जगाने वाला साबित हुआ तथा विद्यालय परिवार के लिए यादगार क्षण बन गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp