सान्दीपनि उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने परचम  लहराया…

सैलाना। नगर की गौरवशाली शैक्षणिक संस्था शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उमावि  सैलाना  के विद्यार्थियों ने विभिन्न साहित्यिक ,सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में सफलताएं अर्जित की है।

राष्ट्रीय कला उत्सव 2025 के तहत विद्यालयीन , विकासखंड एवं जिला स्तर पर चयनित होते हुए *संभाग स्तर*  पर उज्जैन में  वादन में वेदांश परमार,मूर्तिकला  में सुमन पाटीदार,दृश्य कला में अरहान शाह व प्रियांश परमार  ने सहभागिता की।इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन संस्था के संदीप ररोतिया, बी.एल. नागर,अंशुल राय,श्वेता जैन, अर्चना जोशी,सोनम सेंगर,ज्योति चंडालिया,अभिधा जैन ने किया।

इसी प्रकार बालरंग प्रतियोगिता में संभाग स्तर*पर सुलेख प्रतियोगिता में पर्ल  डोडिया, सुगम संगीत में दक्ष परिहार एवं दिव्यांग नृत्यप्रतियोगिता में स्वाति ग्वाले  सहभागिता करेंगे। इन विद्यार्थियों  का मार्गदर्शन  सोनम सेंगर, ज्योति चंडालिया एवं कंकू ओहरी ने किया.

जन  जाति कार्य विभाग की महत्वपूर्ण योजना आकांक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय लिखित परीक्षा द्वारा संस्था के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत दिलीप मईडा एवं अरुण निनामा का चयन जेईई(JEE )प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु भोपाल स्थित ज्ञानोदय विद्यालय के लिए हुआ है। जहां इन चयनित विद्यार्थियों को कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के  अध्ययन के साथ ही विभाग द्वारा निःशुल्क जेईई (JEE)परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी एवं आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी  ।संस्था के अंकुर डांगी  का चयन नीट(NEET )परीक्षा की तैयारी के लिए इंदौर के लिए हुआ है, इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन संस्था के  विज्ञान संकाय के सुमन सिंह राठौड़,सुशील श्रीवास्तव,नेहा लोहार,  मयंक जायसवाल ,सीमा शर्मा ने किया एवं संपूर्ण प्रवेश संबंधी कार्रवाई का निर्वहन संस्था के विक्रम राठौर ने किया.

खेलकूद में भी संस्था के विद्यार्थियों ने  खेल अनुदेशक  आनंद  मइडा  के निर्देशन में विकासखंड एवं जिला स्तर  से होते हुए  पश्चिम क्षेत्र स्तर पर सहभागिता  की है। कुक्षी में आयोजित खो खो  बालक मिनी वर्ग (14 वर्ष) में अशोक, अंकित, प्रीतम, अरुण, विक्रम मुनिया और विक्रम निनामा ने सहभागिता की है। इसी प्रकार बालक खो खोजूनियर वर्ग(17 वर्ष) में कपिल, गौरव ,प्रदीप, पिंटू और अजय ने सहभागिता  की.

खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय बालक  कबड्डी
(17 वर्षीय) में संस्था के कपिल चारेल ने सहभागिता की.
विद्यालय की इन विभिन्न शैक्षणिक, साहित्यिक ,सांस्कृतिक एवं खेलकूद  उपलब्धियों पर सहायक आयुक्त रंजना सिंह, प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा,  सहायक संचालक प्रीति जैन, पाठ्येतर गतिविधि प्रभारी डॉ राजेश सोनी, मानसिंह डामोर , जयश्री शर्मा, भूपेश श्रीवास और सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए  हर्ष व्यक्त किया ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp