सैलाना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे करिया मंडल द्वारा पथ संचलन निकाला गया। विजयादशमी उत्सव के तहत गांव की धर्मशाला परिसर से निकले पथ संचलन मे स्वयंसेवक ने घोष के साथ कदम ताल किया। इस दौरान नगर के मुख्य मार्गो से निकले पथ संचलन का मार्ग मे जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला घोष प्रमुख संजय पाटीदार का बौद्धिक हुआ जिसमे उन्होंने 1925 मे हुई संघ की स्थापना से लेकर, संघर्ष ओर संघ के आगामी कार्यों ओर पंच परिवर्तन पर अपना वक्तव्य रखा।

Author: MP Headlines



