सैलाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चलाए जा रहे महा स्वच्छता अभियान के तहत सैलाना की मंडी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में मंडी सचिव आर.एस. भयड़िया, मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, उपाध्यक्ष नवनीत मेहता, सचिव पंकज सियार और अन्य व्यापारी, तुलावटीयो व हेमालो ने इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मंडी सचिव और अन्य उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि वे अपने मंडी परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपना हर संभव योगदान देंगे। मंडी सचिव आर.एस. भयड़िया ने बताया कि इस स्वच्छता महा अभियान के तहत मंडी प्रांगण की व्यवस्थित साफ-सफाई की गई वर्ष भर मंडी परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया।
सामाजिक संगठनों की भागीदारी
नगर में अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी इस स्वच्छता महा अभियान में शिरकत की और अपनी हिस्सेदारी दी। सभी ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।

Author: MP Headlines



