सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना छेत्र में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशन में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम सैलाना तरुण जैन, एसडीओपी नीलम बघेल, राजस्व तहसीलदार सैलाना कुलभूषण शर्मा और खनिज निरीक्षक देवेंद्र कुमार चिड़ार की संयुक्त टीम ने राजपुरा माता जी (माही नदी) क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई।
अवैध खनिज परिवहन पर प्रशासन ने माही नदी पुल के पास से 02 ट्रैक्टर-ट्रॉली खनिज रेत से भरे हुए जप्त किए। दस्तावेजों की कमी परिवहन करने वाले वाहनों के पास कोई दस्तावेज नहीं थे और न ही वे सही जवाब दे पाए।
कार्रवाई जारी रहेगी
खनिज विभाग के निरीक्षक ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध खनिज परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन का सख्त संदेश अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर के निर्देश पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाई जा सके।

Author: MP Headlines



