सैलाना। सैलाना के सदर बाजार निवासी सुशील पिता बसंतीलाल शर्मा के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस बनकर 4-5 लाख रुपये के सोने के आभूषण ठग लिये। ठगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पीड़ित से उसकी असली चेन और अंगूठी उतरवाई और बदले में नकली सामान थमा दिया।
घटना के विवरण सुशील शर्मा मंगलवार को अपनी दिनचर्या के तहत सदर बाजार निवास से जुनावास स्थित गोविंद कुंड पर भोलेनाथ के दर्शन कर अपने पुराने घर पैलेस चौराहा पहुंचे थे। शर्मा ने देखा कि अपनी बाइक बार-बार बंद हो रही है तब उन्होंने सोचा कि गाड़ी को थोड़ा बाईपास की ओर से घूम कर लाकर रखते हैं जिससे गाड़ी की बैटरी चार्ज हो जाएगी,तभी वे कुमावत पूरा होते हुए बाईपास रुद्र पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे यहां
बायपास पर दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और और शर्मा से कहा कि हम आपको कभी से आवाज दे रहे हैं आप अपनी गाड़ी क्यों नहीं रोकते। और दोनों नकली पुलिस ने अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए फर्जी पुलिस आईडी कार्ड दिखाया। ठगों ने शर्मा को समझाते हुए कहा यह सोने की चेन और अंगूठी जेब में रखने को कहा और एक कागज पर लिखतेहुए आभूषण का वजन भी पूछा तभी दूसरे व्यक्ति ने नकली आभूषण एक कागज में बांधकर उन्हें थमा दिए।

शर्मा बताते हैं कि दोनों युवा के उनकी हाइट से बड़े होने थे। तड़ उपरांत शर्मा ने टंकी चौराहा आकर जब कागज खोला तो उसमें रखे आभूषण नकली थे निकले। वापस सदर बाजार स्थित अपने निवास आकर अपने साथ घटित घटना को अपने साथियों द्वारा बताई व सैलाना पुलिस थाना पहुंचकर इस घटित घटना की जानकारी आवेदन प्रस्तुत किया। सैलाना पुलिस ने भी तत्काल शर्मा के बताई घटना को अपनी कार्रवाई आरंभ की।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गड़रिया, धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान एवं आरक्षक फ़क़ीरचंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। लूटे गए सोने की चेन और अंगूठी की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।
सतर्कता अपील:-सैलाना टीआई सुरेन्द्र सिंह गड़रिया ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मी बताकर रोके जाने पर पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें, और संदेह होने पर तत्काल 100 या 112 नंबर पर पुलिस नियंत्रण पर सूचना देवे ।

Author: MP Headlines



