सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना कृषि मंडी में मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत सैलाना में 24 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी शुरू होगी। मंडी बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशानुसार, कृषि उपज सोयाबीन (FAQ) का विक्रय करने पर शासन द्वारा घोषित मॉडल मूल्य (विक्रय मूल्य) एवं समर्थन मूल्य के बीच की अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा।
यह आवश्यक निर्देश सैलाना कृषि उपज मंडी सचिव रुमाल सिंह भयडिया द्वारा बताया गया कि अधिसूचित मंडी प्रांगण (उप मंडी प्रांगण) में विक्रय पर ही भावान्तर भुगतान योजना का लाभ मिलेगा।किसान बंधु मंडी प्रांगण/उप मंडी प्रांगण में सोयाबीन विक्रय हेतु लाते समय अपने साथ आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाएं।आधार कार्ड के अभाव में भावान्तर भुगतान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
भावान्तर भुगतान योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

Author: MP Headlines



