रतलाम 7 नवंबर/ गत दिवस यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा शहर के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया था एवं संबंधित अधिकारियों को प्रमुख मार्गों पर यातायात सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित करने एवं यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।
एमपी आर. डी. सी. द्वारा कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार जिले के सैलाना बांसवाड़ा रोड पर जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना है। जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन बनने से पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में सुविधा होगी तथा वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर रुकने में सहायता मिलेगी।


Author: MP Headlines





















