व्यापारी से रंगदारी मांगने व मारपीट करने वाले बदमाश गजनी और जाट पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित

सैलाना। किराना व्यापारी से रंगदारी मांगने और मारपीट करने वाले बदमाश दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर और उसके साथी कमलेश जाट पर एसपी ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपियों की संपत्ति का रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए टीआई पिंकी आकाश ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बनाई है। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टीआई पिंकी आकाश ने बताया कि आरोपियों की जानकारी देने वाले लोगों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। आरोपियो की संपत्ति और इनके बैंक खाते भी चेक किए जा रहे हैं। जो सपंत्ति अवैध होगी उसे कुर्क किया जाएगा और इन्होंने जो भी निर्माण बिना अनुमति के किया गया होगा उसे तोड़ा जाएगा। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम लगातार जुटी है। आरोपियों के पुराने ठिकाने से लेकर आसपास के जिलों में भी तलाशी ली जा रही है। इनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।

-ये है मामला : किराना व्यापारी से मांगी रंगदारी, नहीं दी तो की मारपीट

दिलीप मार्ग पर किराना दुकान चलाने वाले बोहरा समाज के काईद बोहरा से 20 हजार रुपए अवैध रूप से मांगने व नहीं देने पर मारपीट की गई थी। चार दिन पहले हुइ इस घटना को लेकर बोहरा समाज व व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर व कमलेश जाट को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर सैलाना नगर बंद रखकर प्रदर्शन करने की भी व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दे रखी है। गुर्जर के खिलाफ सुपारी लेकर हत्या करने, तोड़फोड़ करने, जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने के पहले से केस दर्ज हैं। जाट का भी अपराधिक िरकॉर्ड निकलवाया जा रहा है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp