अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण: सैलाना में उत्सव का माहौल

सैलाना। सैलाना नगर में अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण के अवसर पर सैलाना में उत्सव का माहौल रहा। सैलाना के श्रीरघुनाथ द्वारा मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया और महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई।

ध्वजारोहण का महत्व
ध्वजारोहण को मानवता की आत्मा का उद्घोष, सत्य की अजेयता, आस्था की अमरता और संस्कृति के पुनर्जागरण का जयघोष बताया गया है।

सैलाना में उत्सव
सैलाना नगर में राम मंदिर उत्सव समिति द्वारा ध्वज चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई। इस पावन दिन पर नगर में उत्सव का माहौल रहा और लोगों ने ध्वजारोहण के अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर प्रेम दास बैरागी विपिन कसेरा, मांगीलाल खराड़ी, निरंजन प्रजापत, इंद्रेश चंडालिया, निराला सोनी , प्रशांत दवे, नाथूलाल राठौड़,  दीपक बरिया, राजेंद्र कुमावत, जितेंद्र कसेरा, रवि कैरोटियां,  श्याम धाकड़,  मोहनीश सांवरिया हरीष सिलावट सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp