सैलाना। शिवगढ़ -राष्ट्रीय अंधत्व निवारण के अंतर्गत ग्राम शिवगढ़ पंचायत भवन पर इन्दौर का सुप्रसिद्ध चोइथराम नेत्रालय के सहयोग से जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर प्रकोष्ठ, लायंस क्लब रतलाम समर्पण, श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद राजपूत बोर्डिंग, रतलाम, श्री माया मेडिकल स्टोर शिवगढ़,श्री बालाजी इन्टरप्राइजेस रतलाम के संयुक्त प्रयासों से आंखों का परीक्षण,नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध डॉ प्रमोद कुमार भगत बी पी टी ,एम पी टी ,पी जी आई हास्पिटल चण्डीगढ़ न्यूरो और स्पाइन पिडियाट्रिक स्पेशलिस्ट शिविर आयोजित किया गया। लगभग 82 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ। 13 मोतियाबिंद के मरीज निकले 10 मरीज आपरेशन कराने हेतु बस द्वारा इन्दौर रवाना हुए।

शिविर में ग्राम शिवगढ़ पंचायत भवन के शांतिलाल मईडा सरपंच, राहूल धभाई उप सरपंच, जगदीश डामर सचिव, मिलिंद पाठक,अतुल शर्मा, डॉ श्वेता विंचुरकर लायंस क्लब रतलाम समर्पण अध्यक्ष/संस्था संस्थापक,श्री माया मेडिकल स्टोर शिवगढ़, उमेश माहेश्वरी श्री बालाजी इन्टरप्राइजेस, राजेन्द्र कुमार जोशी, लायन रीता दीक्षित, कार्यक्रम का संचालन एवं आभार पं. विजय हेमकांत शर्मा ने किया।
Author: MP Headlines

















