सैलाना। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है, यह विद्यार्थी को स्वयं से परिचित ही नहीं कराता बल्कि समाज से, परिस्थितियों से रूबरू कराता है एवं उसे जवाबदार नागरिक के रूप में विकसित करता है। डा.पाटीदार शासकीय महाविद्यालय द्वारा लगाए गए सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला रासेयो संगठक डॉ एस एस मौर्य ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में ऐसे अवसर बार-बार नहीं आते यदि आपने एक बार इन अवसरों पर दरवाजा बंद कर दिया तो फिर दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाते हैं, इसलिए अवसर को पहचानकर उसका लाभ उठाइए ।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालकृष्ण चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता का लक्ष्य लेकर गोद ग्राम अडवानिया में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

इन सात दिनों में विद्यार्थी समाज की विभिन्न गतिविधियों से परिचित होंगे एवं उसमें सहभागिता करेंगे।शिविर में हर दिन निर्धारित समय सारणी अनुसार विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सुबह प्रभात फेरी स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी नारे, श्रम गतिविधियां, योग ,व्यायाम संबंधी गतिविधियां इनमें शामिल है ।भोजन पश्चात बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन दोपहर में किया जा रहा है ।शाम को विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण किए जा रहे हैं ।रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी जा रही है। इसमें प्रो अनुभा कानड़े, क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव व अन्य प्राध्यापक महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं।
इस अवसर पर शासकीय कला एवं महाविद्यालय रतलाम के प्रीआरडी परेड ग्वालियर में भाग लेने वाले स्वयंसेवक महेश चौहान एवं रोशनी मकवाना ने भी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए अपने 10 दिवसीय ग्वालियर शिविर के अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए। इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। अंत में आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एस रावत ने माना।
Author: MP Headlines
















