बालिकाएं सभी क्षेत्रों में एक्सपर्ट होकर आत्मनिर्भर बने – सुश्री भूरियामहिलाओं , बालिकाओं एवं शिशुओं की देखरेख आधारित संस्थानों में पहुंचकर मंत्री सुश्री भूरिया ने व्यवस्थाएं देखीं
रतलाम 20 दिसंबर/ महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन सुश्री निर्मला भूरिया आज रतलाम जिले के भ्रमण पर रही। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में आज रतलाम जिले में खेल चेतना मेला का शुभारंभ किया गया एवं 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत बच्चों को शपथ दिलवाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा सहित जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बालक, बालिकाएं, महिलाएं उपस्थित थे।

भ्रमण के दौरान मंत्री सुश्री भूरिया ने महिलाओं, बालिकाओं एवं शिशुओं की देखभाल से संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण किया । रतलाम वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान अंतर्वासिनी महिलाओं से भेंट की एवं मंत्री सुश्री भूरिया ने निर्देश दिए कि वन स्टॉप सेंटर पर आने वाली प्रत्येक महिला की विशेष रूप से काउंसलिंग करने पर ज़ोर दिया ताकि महिलाएं बिना झिझक के अपनी समस्या बताएं एवं उनका निराकरण किया जा सके, साथ ही महिलाओं के अस्थाई आश्रय के साथ स्थाई आश्रय हेतु जिले मे सुधार गृह खोलने के संबंध में भी सहमति व्यक्ति की गई।

इसके पश्चात सेवा भारती संस्था द्वारा संचालित शिशु गृह का भी निरीक्षण मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा किया गया एवं बच्चों से भेंट की गई तथा सेवा भारती के सदस्यों से भी चर्चा की गई एवं संस्था में बेहतर कार्य किए जाने पर संस्था की प्रशंसा भी की। इसके पश्चात निवेदिता बालिका गृह शक्ति नगर रतलाम का भी निरीक्षण मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा किया गया एवं वहां निवासरत बालिकाओं से भी चर्चा की गई ।

संस्था अधीक्षक को निर्देशित किया की बालिकाओं को इनडोर एक्टिविटी के साथ-साथ आउटडोर एक्टिविटी भी करवाई जाए जिससे कि बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो सके एवं 18 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें आफ्टर केयर से जोड़ने हेतु भी निर्देशित किया ताकि संस्था से निकलने वाली प्रत्येक बालिका को रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ा जा सके एवं उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

भ्रमण के दौरान मंत्री सुश्री भूरिया के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राम निवास बुधौलिया, सहायक संचालक श्री रविंद्र मिश्रा एवं भारती डांगी तथा विभागीय अमला उपस्थित था।
Author: MP Headlines


















