सैलाना। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड सैलाना के ग्राम वाली में जनहित को ध्यान में रखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय व विकासखंड समन्वयक रतनलाल चरपोटा के दिशानिर्देश में नवाकुंर संस्था भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन व आदर्श ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति वाली के द्वारा नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन द्वार आयोजित टंट्या मामा स्वास्थ्य सेवा यात्रा में आयोजित शिविर में ग्रामवासियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें रक्तचाप, शुगर, बुखार सहित अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की गई।
चिकित्सकों द्वारा मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया तथा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
शिविर के दौरान विशेष रूप से बच्चों के लिए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें सही तरीके से हाथ धोने का महत्व व विधि सिखाई गई। बच्चों को बताया गया कि नियमित हाथ धोने से अनेक बीमारियों से बचाव संभव है। शिविर में मेडिकल टीम से डाँ. संजीव दास, बसंत सिंह लौधी, अंतिम पटेल, रजनी भार्गव, राज डामोर ने सहयोग प्रदान किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर दूरस्थ क्षेत्रों में अत्यंत उपयोगी हैं। आयोजन से ग्राम में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। शिविर को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में नवाकुंर संस्था भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन के हरीश सिलावट व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति वाली के अध्यक्ष गोवर्धन खराडी, सचिव रामलाल चरपोटा, अर्जुन खराड़ी, दिनेश खराडी, ईश्वर खराडी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Author: MP Headlines


















