रतलाम 1 जनवरी/ कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा न्यायालय तहसील ग्रामीण रतलाम एवं नायब तहसीलदार टप्पा बिलपांक का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ग्रामीण रीडर देवांशु सांकले एवं तहसील टप्पा बिलपांक रीडर रामबाबू पंवार की रीडर आई डी पर राजस्व प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित पाए गए।
रीडरो द्वारा घोर लापरवाही पूर्ण एवं स्वेच्छाचारिता से कार्य करने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के अंर्तगत अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया है । समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
Author: MP Headlines


















