जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों की पहचान का अभियान जारी

रतलाम 19 जनवरी/कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रामनिवास बुधोलिया के मार्गदर्शन में जिले की सभी आँगनबाड़ी में कुपोषित बच्चों की पहचान हेतु विशेष अभियान 12 से 21 जनवरी तक चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले की सभी 10 परियोजनाओं और 67 सेक्टर में नोडल अधिकारीयो की नियुक्ति की गई हैं। जो जिले की समस्त 2131 आंगनवाड़ी केन्द्रो में इस अभियान की सतत निगरानी करेंगे।

प्रतिदिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों का वजन लेने के निर्देश दिए गए है। 18 जनवरी तक जिले में आँगनबाड़ी में दर्ज 132807 बच्चों  में से 77568 बच्चों का वजन लिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चों का सही वजन लेकर समस्त कुपोषित बच्चों की पहचान करना है ताकि समय रहते उनके स्वास्थ्य स्तर में आवश्यक सुधार किया जा सके।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp