शीत लहर का असर कम, स्कूल अब पूर्व निर्धारित समय पर लगेंगे

सैलाना। रतलाम जनवरी के प्रथम सप्ताह में शीत लहर के तीव्र प्रकोप को देखते हुए जिले में प्रातःकालीन स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था। अब मौसम में सुधार और ठंड के प्रभाव में कमी आने के बाद शिक्षा विभाग ने पुनः स्कूलों को पूर्व निर्धारित समय पर संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने 23 जनवरी को जारी आदेश में बताया कि जिला कलेक्टर के अनुमोदन से 6 जनवरी को कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिले में कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों का समय परिवर्तित किया गया था। वर्तमान में शीत लहर का असर कम होने के चलते, कलेक्टर की अनुमति से सभी शिक्षण संस्थाओं को फिर से अपने पुराने निर्धारित समय पर संचालन की छूट प्रदान की गई है।जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह आदेश जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं पर समान रूप से लागू होगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp