पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

सैलाना/ नांदलेटा। पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत नांदलेटा की सरपंच अर्चना कुवर एवं विद्यालय के प्राचार्य विट्ठल लाल बूज द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य विट्ठल लाल बूज द्वारा किया गया। स्वागत भाषण में उन्होंने विद्यालय में संचालित वार्षिक शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी तथा आगामी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आह्वान किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी अतिथियों एवं उपस्थितजनों ने सराहना की। श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत नांदलेटा की ओर से सभी उपस्थितजनों को मिष्ठान वितरण किया गया। इसके पश्चात शासन की मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों ने भी सहभागिता कर भोजन की प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह सिसोदिया, ग्राम पंचायत के  उपसरपंच ईश्वरलाल मालवीय, सचिन उपसचिव पगन ए गांव के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार बंधू, सेवानिवृत शासकीय सेवक की उपस्थिति रही।स्टाफ सदस्य बाबूलाल मकवाना, घनश्याम गायरी, अमरूलाल बोस,राकेश चितावले, किशोर कुमारी मालवीय, दिशालेश वाघवा, इशरत जहां,राहुल निनामा का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से राजेंद्र सिंह आर्य एवं राकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में ग्राम पंचायत नांदलेटा के सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp