MP Headlines

धामनोद में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा  किया गया झंडावंदन 

धामनोद/रतलाम। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो नगर परिषद से प्रारंभ होकर पटेल चौराहा सदर बाजार आजाद चौक टंकी चौराहा रतलाम सैलाना मुख्य मार्ग बस स्टैंड गांधी चौक हनुमान गली में होते हुए पुनः नगर परिषद परिसर में संपन्न हुई।

रैली में नगर की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के शिक्षिका एवं शिक्षक गण तथा छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया, इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस  के मुख्य समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर द्वारा झंडा वंदन किया गया तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम को उपाध्यक्ष ठाकुर लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, पार्षद मदनलाल पाटीदार, श्रीमति रुकमा रंजीत पाटीदार, प्रभारी प्राचार्य राजेश राठौर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शांतिलाल परमार द्वारा संबोधित किया।

आयोजन में स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत परिषद द्वारा आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को तथा स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाले जनसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पार्षद सर्वश्री जगदीश पाटीदार, गोविंद परिहार, मुकेश चौधरी, ओंकारलाल निनामा, मोहनलाल अमलियार, श्रीमती लीलाबाई दुर्गेश पंवार,  नीलम जितेंद्र सोनी, अल्पना सुरेश मोदी, पुष्पा बाई राकेश मकवाना, सीमा सुरेश कटारा, विधायक प्रतिनिधि श्री मनीष पालीवाल व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता तथा क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई सांवरिया राव द्वारा किया गया तथा आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगदीश प्रसाद भैरवे द्वारा व्यक्त किया गया।

नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा किया गया झंडा वंदन 

78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालय नगर परिषद धामनोद में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर द्वारा झंडा वंदन किया गया। 

इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर लोकेंद्र सिंह सिसोदिया पार्षद सर्वश्री जगदीश पाटीदार गोविंद परिहार मुकेश चौधरी ओंकार लाल निनामा मदनलाल पाटीदार मोहनलाल अमलियार श्रीमती लीलाबाई दुर्गेश पवार नीलम जितेंद्र सोनी रुकमा रंजीत पाटीदार अल्पना सुरेश मोदी पुष्पा राकेश मकवाना सीमा सुरेश कटारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद भैरवे कार्यालय कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *